पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक कर्मचारियों ने भरी हुंकार

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक कर्मचारियों ने भरी हुंकार

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -लक्ष्मण बिष्ट

स्थान -चम्पावत

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक कर्मचारियों ने हुंकार भरी। उन्होंने मांग पूरी न होने से आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया। इस दौरान दिल्ली में आयोजित होने वाली महारैली को लेकर रणनीति तैयार की। मंगलवार को चंपावत जिले के खंड शिक्षाधिकारी बाराकोट कार्यालय में ब्लाक भर से आए शिक्षक कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

एनएमओपीएस बाराकोट इकाई के अध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता एवं जगदीश अधिकारी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में एक अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले महारैली में अधिक से अधिक शिक्षक कर्मचारियों से भाग लेने की अपील की। वक्ताओं का कहना था कि पेंशन उनका संवैधानिक अधिकार है जिसे वह हर हाल में लेकर ही रहेंगे, चाहे इसके लिए कितना ही संघर्ष क्यों न करना पड़ा। शिक्षक कर्मचारियों का कहना था कि आगामी चुनाव में वह केवल और केवल पुरानी पेंशन के लिए मतदान करेंगे।

धरना प्रदर्शन में विभिन्न विभागों के नगेंद्र कुमार जोशी, पंकज कुमार, मनोज कुमार वर्मा, पंकज भट्ट, हरीश जोशी, विद्या गिरी, सुनीता अधिकारी, सुनीता ओली, शीतल विश्वकर्मा, प्रभा जोशी, हेमचंद्र पांडे, भगवान सिंह आदि मौजूद थे।