उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी का धामी सरकार पर हमला

उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी का धामी सरकार पर हमला

रिपोर्ट– अशोक सरकार

स्थान- खटीमा

उत्तराखंड के उप नेता प्रतिपक्ष एवं खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी ने आज अपने खटीमा स्थित कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धामी सरकार के द्वारा बागेश्वर चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग किए जाने के आरोप लगाए। विधायक कापड़ी ने कहा कि बागेश्वर चुनाव के दिन 5 तारीख को सरकार ने विधानसभा के सत्र में शोक प्रकट करके उसका लाइव प्रसारण किया। जिसका प्रयोग बागेश्वर के उपचुनाव को प्रभावित करने हेतु किया गया

परंतु बागेश्वर की जनता ने दिखा दिया है कि अब जनता जाग चुकी है। जिसका संकेत है कि सत्ता के दुरुपयोग के बावजूद सत्ता पक्ष का उम्मीदवार बहुत ही कम मार्जिन से जीता है जिससे कि प्रत्यक्ष होता है कि जनता ने आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हटाने का मन बना लिया है। विधायक कापड़ी ने विधानसभा सत्र का समय कम किए जाने पर भी सरकार को निशाने पर लिया। कापड़ी ने कहा कि जो सत्र 60 दिन तक चलाया जाना चाहिए

वह सिर्फ 12 दिन तक चलाया जाता है ऐसे में जनता से संबंधित मुद्दों पर चर्चा ही संभव नहीं हो पाती हैं यह सरकार की अपनी नाकामियों को छुपाने की चाल है। भाजपा की धामी सरकार राज्य के हर मुद्दे पर नाकाम साबित हुई है। चाहे वह बड़े हुए बत्ती के बिल आने का मुद्दा हो। अतिक्रमण हटाने के नाम पर छोटे व्यापारियों को उजाड़े जाने का मुद्दा हो या फिर भ्रष्टाचार का मुद्दा हो यह सरकार हर तरह से नाकाम सरकार साबित हुई है।