SP उत्तरकाशी द्वारा ली गयी क्राईम मीटिंग, नशा, साइबर, अपराध नियंत्रण व सुगम चारधाम यात्रा के दिये निर्देश

SP उत्तरकाशी द्वारा ली गयी क्राईम मीटिंग, नशा, साइबर, अपराध नियंत्रण व सुगम चारधाम यात्रा के दिये निर्देश

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोटर – -दीपक नौटियाल

स्थान – उत्तरकाशी

गुड सेमरिटन व मासूम बच्चे को परिजनों के सुपुर्द करने में मदद हेतु 05 स्थानीय लोगों को किया सम्मानित।अर्पण यदुवंशी द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानसू भागीरथी कान्फ्रेंस हॉल में अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी ली गई। सम्मेलन में उनके द्वारा सर्वप्रथम सभी अधिकारी/कर्मचारियों की समस्यायें पूछी गई। समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। चारधाम यात्रा 2023 के दूसरे चरण के दृष्टिगत सभी को सुगम, सुरक्षित एवं सरल यात्रा यात्रा के निर्देश दिये गये। यात्रा के दौरान भूस्खलन/डेंजर प्वाइन्टस पर सतर्कता बरतते हुये

अतरिक्त सावधानी बरतने एवं डेंजर/भूस्खलन जोन सभी जवानों को हेलमेट पहनकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत ईनामी/वांछित अभियुक्तों की सुरागरसी पतारसी करते हुए टीम नियुक्त कर दबिश देने व गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। सभी को अवैध नशे के खिलाफ सक्रियता बढ़ाकर लगातार कार्यवाही करने के साथ सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु यातायात पुलिस व सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को रूटीन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही बढाने के निर्देश दिये गये।सैनिक सम्मेलन में एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा विगत माह में नशा, साइबर,आपदा-प्रबन्धन, चारधाम यात्रा, अपराध, कानून व शान्ति व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 38 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।पिछले माह गंगनानी में भावनगर, गुजरात के तीर्थयात्रियों के बस दुर्घटना के समय त्वरित सहायता(गुड सेमरिटन) व चिन्यालीसौड क्षेत्र में 5 वर्षीय मासूम बच्चे को परिजनों के सुपुर्द करने में मदद करने पर 05 स्थानीय लोगों को प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

1- रमेश नेगी(गंगनानी, भटवाटी)- गुड सेमेरिटन
2- मनवीर रावत(गंगनानी, भटवाडी)- गुड सेमेरिटन
3- अनूप रावत( गंगनानी, भटवाडी)- गुड सेमेरिटन
4- नवीन कुमार, बेलडोगी लम्बगांव टिहरी गढवाल(मासूम बच्चे को परिजनों के सुपुर्द करने में मदद)
5- आनन्द सिंह, गंवाणा धनारी उत्तरकाशी(मासूम बच्चे को परिजनों के सुपुर्द करने में मदद)

मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुये उनके द्वारा सभी प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना-पत्रों,सम्मन,वारण्ट व अहकामातों के निस्तारण के साथ CM पोर्टल से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। वर्तमान परिदृश्य में लगातार बढ़ रहे वित्तीय/साईबर धोखाधडी व महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुये विवेचना में गुणवत्ता एवं सुधार लाने के निर्देश दिये गये।मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन प्रशान्त कुमार सहित सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों व अन्य अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।