सदन के दूसरे दिन की कार्रवाई समाप्त,8 सितंबर को पारित होगा अनुपूरक बजट

सदन के दूसरे दिन की कार्रवाई समाप्त,8 सितंबर को पारित होगा अनुपूरक बजट

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -ब्यूरो रिपोट

स्थान -देहरादून

विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई सुबह 11 बजे से शुरू होकर रात करीब साढ़े नौ बजे तक बदस्तूर जारी रही, हालांकि सदन की कार्यवाही अब आगामी 8 सितंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।सदन के दूसरे दिन की कार्यवाही के तत्काल बाद ही कार्यमंत्रणा की बैठक हुई जिसके बाद विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रश्नकाल काफी अच्छे तरीके से चला नियम 58 के तहत तमाम विपक्षी विधायकों को बोलने का मौका दिया गया…

विपक्षी विधायकों अतिक्रमण के मामले पर सदन में प्रदेश के मोजूदा सूरतें ए हालत को बखूबी बयां किया। इसके अलावा विधानसभा के सदस्यों ने जो भी मुद्दे उठाए उनका जवाब सरकार ने बेहतर ढंग से दिया है। बता दें कि प्रश्नकाल के दौरान विधायक प्रीतम सिंह ने गैरसेण सत्र के दौरान कुछ घंटों के लिए हुए विधायकों के निलंबन पर सवाल खड़े किए थे जिसको विधानसभा अध्यक्षा ने सदन की कार्यवाही के दौरान निरस्त करने के निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी ने ये भी बताया

कि कार्यमंत्रणा की बैठक में 8 सितंबर तक सत्र चलना तय हुआ है ताकि आज पेश हुए 11 हज़ार 321 करोड़ के अनुपूरक बजट को 8 सितंबर को सदन की कार्यवाई के दौरान पारित भी किया जा सके इसके अलावा आज पेश किए गए विधेयकों को पारित करने की दिशा में आगे बढ़ा जाएगा।