हेमलता नेगी ने लिया गलत खनन नीति के कारण बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा

हेमलता नेगी ने लिया गलत खनन नीति के कारण बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -ब्यूरो रिपोट

स्थान -कोटद्वार

कोटद्वार महापौर हेमलता नेगी  और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने ग्रास्टनगंज में भाजपा सरकार की गलत खनन नीति के कारण बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। ग्रास्टनगंज में सुरक्षा दीवार टूटने से पेयजल नलकूप को खतरा हो गया है और नदी का रुख दीवार तोड़कर गांव की तरफ हो गया है जिससे पूरे ग्रास्टनगंज ,रतनपुर,कुंभी चौड़ को खतरे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी जी और  महापौर ने मौके से ही शासन प्रशासन एवं अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से बाहर सुरक्षा कार्य युद्ध स्तर पर कराए जाने की मांग और निर्देश दिए

साथ ही मांग की कि ग्रास्टनगंज में दीवार के निर्माण की उच्च स्तरीय जांच की जाए। बाढ़ से हुए दीवार के नुकसान से किसानों के खेतों तक सिंचाई का पानी न पहुंचने के कारण फसल सूखकर बर्बाद होने के कगार पर है क्योंकि 13 14 जुलाई से सिंचाई विभाग की नहर पर पानी की जगह मलवा भरा हुआ हैजिससे राइट को नहर और लेफ्ट को नहर बंद पड़ी है, सिंचाई विभाग को चाहिए की सिंचाई नहर को तत्काल युद्ध स्तर पर साफ कर  किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।नेगी जी ने कहा कि दीवार टूटने का कारण घटिया निर्माण एवं सपोर्ट में भरे

गए मलवे को व्यवस्थित न बनाए जाने से करोड़ों रुपए की बनी दीवार बहाने से पूरा क्षेत्र खतरे की जड़ में आ गया है। मौके पर हरीश नेगी पार्षद, अजय बौखंडी ,रणवीर सिंह, राजेंद्र सिंह रावत ,सुरेश सिंह, धनवीर सिंह भारती, जयदीप कुमार, रघुवीर सिंह ,नरेश चंद्र जोशी, हसरत अली और काफी संख्या में स्थानीय निवासी थे।