उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर – ब्यूरो रिपोट
स्थान – देहरादून
देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून के पटेलनगर इलाके में शादी का झांसा देकर शिक्षिका से शारीरिक संबंध बनाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी चार्टेड एकाउटेंट है, जिस पर आरोप है कि उसने एक शिक्षिका को शादी झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाये। शिक्षिका ने शादी का दबाव डाला तो उसने शादी के लिए मना कर दिया।देहरादून के पटेल नगर निवासी इस शिक्षिका के मुताबिक वह एक निजी स्कूल में पढ़ाती है। वसंत विहार निवासी एक युवक ने तीन साल पहले उसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न होने पर यह युवक शिक्षिका के घर का पता कर ट्यूशन पढ़ने के बहाने घर पहुंच गया।
घर पर पहुंचने के बाद उसने कहा कि वह उसे पसंद करता है और शादी करना चाहता है। जब शिक्षिका ने अपने परिजनों को यह बात बताई तो परिजनों द्वारा युवक की जानकारी जुटाने पर पता चला कि वह चार्टर्ड एकाउंटेंट है। जिस पर शिक्षिका के परिजन शादी करने के लिए राजी हो गए।शिक्षिका ने इल्जाम लगाते हुए कहा कि 24 जुलाई 2020 को उस युवक ने पहली बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद यह सिलसिला जून 2023 तक चलता रहा। 8 अगस्त 2023 को भी चार्टर्ड एकाउंटेंट ने शिक्षिका को मिलने के लिए बुलाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। शिक्षिका ने जब चार्टर्ड एकाउंटेंट पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने शादी करने के लिए मना कर दिया।
शिक्षिका का आरोप है कि इस दौरान उसने जब पुलिस को शिकायत करने की बात कही तो उसके साथ मारपीट भी की गईमामले में कोतवाली पटेलनगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी का कहना है कि शिक्षिका की तहरीर के आधार पर आरोपी चार्टर्ड एकाउंटेंट के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।