उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर -राजू सहगल
स्थान -किच्छा
कांग्रेस कमेटी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र सिंह लाडी ने किच्छा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं किसानों के साथ बैठक की। किच्छा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश अध्यक्ष लाडी का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लाडी ने तमाम युवाओं को कार्यकारिणी में पदाधिकारी बनाए जाने की घोषणा करते हुए संगठन हित में कार्य करने का आह्वान किया। किच्छा में संपन्न हुई
बैठक में पदाधिकारियों ने संगठन हित में कार्य करने तथा कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया । प्रदेश अध्यक्ष लाडी ने आरोप लगाया कि बेमौसमी बारिश तथा बाढ़ के कारण किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है लेकिन प्रदेश सरकार पीड़ित किसानों की कोई सुध नहीं ले रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में किसान मजदूर व्यापारी सहित आम आदमी तमाम समस्याओं से जूझ रहा है लेकिन भाजपा की सरकार सत्ता के नशे में चूर है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी भारी बारिश और बाढ़ के कारण किसानों को बड़ा नुकसान हुआ था
इस वर्ष भी किसानों की गेहूं और धान की फसल बर्बाद हो गई, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा कोई मुआवजा नहीं दिया गया। लाडी ने कहा कि भाजपा सरकार बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन किसानों का बकाया भुगतान नहीं मिला और 45 दिन में गन्ना भुगतान की घोषणा भी हवाई साबित हुई है।