उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर -संजय कुंवर
स्थान -जोशीमठ
उत्तराखंड के पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव धाम सहित कल्प घाटी और सन वैली के करीब 18 दूरस्थ गांव और 9 ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाली लाईफ लाईन PMGSY की बदहाल हेलंग उर्गम कल्पेश्वर भेंटा मोटर मार्ग तीन सप्ताह से जगह जगह क्षतिग्रस्त है जिसके चलते जोशीमठ छेत्र की इस खूबसूरत कल्प घाटी का संपर्क जिला मुख्यालय सहित जोशीमठ से कटा हुआ है,साथ ही घाटी का तीर्थाटन पर्यटन होम स्टे कारोबार भी ठप पड़ गया है,
करीब डेढ़ दर्जन गांव सड़क टूटने के कारण प्रभावित हुए है,घाटी में अब दैनिक वस्तुओं की किल्लत के साथ खाद्यान्न संकट खड़ा हो गया है, घाटी में यातायात संपर्क बहाल करने में हो रही लापरवाही को देखते हुए अब उर्गम घाटी के लोगो ने प्रशासन से आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है, जल्द घाटी के लोग जोशीमठ मुख्यालय कूच कर प्रशाशन को जगाने के लिए और पीएमजीएसवाई की लापरवाही के खिलाफ तहसील में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर घेराव करेंगे, इस बावत ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार की अगुवाई में एसडीएम जोशीमठ को संभोधित ज्ञापन भी सौंपा है जिसमें सड़क खोलने के लिए तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया गया था जो अब समाप्त हो रहा है,
ऐसे में घाटी के लोग अब प्रशाशन ओर pmgsy से खासा नाराज है और हेलंग कल्पेश्वर सड़क को खोलने की अपने एक सूत्रीय मांग के एवज में 24 अगस्त को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के साथ जोशीमठ तहसील का घेराव करने को मजबूर है,देखना ये है कि क्या इससे पहले pmgsy संस्था हेलंग उर्गम कल्पेश्वर धाम की सड़क पर आवाजाही सुचारू कर सकेगी की नहीं फ़िलहाल कल्प घाटी का संपर्क जोशीमठ सहित जिला मुख्यालय से कटा हुआ है,