उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर -अशोक सरकार
स्थान -खटीमा
खटीमा के हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के लिए हुई खरीद में भ्रष्टाचार होने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के आदेश पर खटीमा के उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने महाविद्यालय के खेलकूद विभाग के तीन कमरों को सीज कर दिया है। ज्ञात हो कि बीते लंबे समय से महाविद्यालय के खेलकूद विभाग के द्वारा की गई खरीदो में भ्रष्टाचार किए जाने के संदेह के चलते खटीमा निवासी आरटीआई कार्यकर्ता दीपक बिष्ट के द्वारा मामले में आरटीआई मांगे जाने पर भारी भ्रष्टाचार के संकेत मिले जिसकी शिकायत दीपक बिष्ट एवं छात्र संघ के द्वारा खटीमा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से किए जाने पर मुख्यमंत्री धामी ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को मामले की जांच करने हेतु निर्देश जारी किए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद शनिवार देर शाम खटीमा उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट को तुरंत महाविद्यालय के खेल विभाग से जुड़े कमरों को सील करने के आदेश जारी किए
जिस पर अमल करते हुए उप जिलाधिकारी ने दलबल के साथ महाविद्यालय पहुंच खेल विभाग के तीन कमरों को सील कर दिया है। वही इस मामले में जानकारी देते हुए छात्र संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि लंबे समय से महाविद्यालय में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है हमारे द्वारा की गई खरीद की रसीदें मांगे जाने पर महाविद्यालय प्रशासन ने आरटीआई लगाने के लिए कहा जिस पर हमारे वरिष्ठ साथी एवं आरटीआई कार्यकर्ता दीपक बिष्ट के द्वारा आरटीआई मांगी गई जिसके जवाब में प्राप्त जानकारी से महाविद्यालय में हुए भ्रष्टाचार के खेल का खुलासा हुआ है वही आरटीआई कार्यकर्ता दीपक बिष्ट ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि खटीमा महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा नियमों एवं मानकों को ताक पर रखकर विद्यालय हेतु सामान की खरीदारी की गई है हमें प्राप्त जानकारी से प्रतीत हो रहा है महाविद्यालय के खेल विभाग द्वारा की गई खरीदो में लाखों का भ्रष्टाचार हुआ है महाविद्यालय में हुए भ्रष्टाचार का अनुमान इस बात से ही लगाया जा सकता है कि महाविद्यालय सभागार के लिए खरीदी गई मात्र एक टेबल की कीमत लगभग 5 लाख रुपए है वही खेल विभाग द्वारा बनाए गए टेनिस कोर्ट का खर्चा भी लगभग 5 लाख के आसपास दिखाया गया है
जबकि मौके पर मौजूद टेनिस कोर्ट की हालत खस्ता हाल है वही महाविद्यालय में हुए इस भ्रष्टाचार एवं प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में महाविद्यालय प्रशासन का कोई सदस्य मीडिया से बात करने को तैयार नहीं है खटीमा के उप जिला अधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के आदेश अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है महाविद्यालय में खेल विभाग से जुड़े तीन कमरों को चीज कर दिया गया है पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।