बेलड़ा में एक बार फिर हुआ खूनी संघर्ष,एक ही बिरादरी के दो गुटों में हुए टकराव में बुजुर्ग को लगी गोली

बेलड़ा में एक बार फिर हुआ खूनी संघर्ष,एक ही बिरादरी के दो गुटों में हुए टकराव में बुजुर्ग को लगी गोली

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर-अरशद हुसैन

स्थान -रूडकी

रुड़की के बेलड़ा ग्राम में दलित और रोड बिरादरी के बीच 2 महीने पहले हुआ टकराव अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हो पाया है इसी बीच रविवार की शाम एक बार फिर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस बार विवाद रोड बिरादरी के ही दो गुटों में हुआ है। वहीं आरोप है कि विवाद के दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी जिसमें बुजुर्ग व्यक्ति के हाथ में गोली लगी है और बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी गांव में पहुंचे और किसी तरह मामला शांत कराया। साथ ही घायल को रुड़की के सरकारी अस्पताल भेजा गया।

तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है। बताया गया है कि बेलड़ा ग्राम निवासी महेंद्र सिंह मशीन से धान की फसल काटने का काम करते हैं। फसल काटने के मेहनताने को लेकर मामूली कहासुनी में विवाद हो गया। आरोप है कि कहासुनी के बाद एक बार मामला शांत हो गया लेकिन कुछ देर बाद एक पक्ष के लोग धारदार हथियार लेकर आ गए और फायरिंग भी कर दी। फायरिंग के दौरान हाथ में गोली लगने से महेंद्र सिंह नामक बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गए। सूचना पर एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह समेत तमाम अधिकारी गांव में पहुंचे

घटनाक्रम की जानकारी ली। घायल व्यक्ति को सरकारी अस्पताल में भेजा गया। बताया जा रहा है कि गंभीर हालत देखते हुए घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।