बर्फबारी के बाद जोशीमठ औली सड़क पर रपट रहे वाहन, देखें पूरी रिपोर्ट

बर्फबारी के बाद जोशीमठ औली सड़क पर रपट रहे वाहन, देखें पूरी रिपोर्ट

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर- संजय कुंवर

स्थान- औली

पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिम क्रीडा स्थली औली में जबरदस्त हिमपात हुआ है बर्फबारी होने से जीएमवीएन औली स्की रिजॉर्ट की पार्किंग में खड़े पर्यटक वाहनों ने बर्फबारी में फसने के डर से निचले इलाके में सुरक्षित स्थान जोशीमठ की ओर रुख किया लेकिन 14 किलो मीटर नीचे औली से जोशीमठ तक सड़क मार्ग से बर्फबारी में वाहन चलाना जोखिम भरा बन गया दरअसल सड़क पर कच्ची बर्फ पड़ने से वाहनों के बर्फ में रपटने का खतरा पैदा हो गया

औली रोड पर फिसलन के चलते जगह जगह छोटे बड़े वाहन को सुरक्षित जोशीमठ तक पहुंचाना चुनौती साबित हो गई, हालंकि औली से सभी पर्यटक वाहन सुरक्षित जोशीमठ वापस पहुंच गए,भू धंसाव के चलते इन दिनों रोप वे संचालन बन्द होने से भी औली पहुंचने वाले पर्यटकों को काफी दिक्कतें आ रही है इस मौसम में अगर रोप वे चलती तो पर्यटकों में उत्साह भी ज्यादा रहता, और आवाजाही करने में सुगमता भी रहती पर्यटकों को