दूध के दाम बढ़ाने व कृषि ऋण माफ करने की मांग को लेकर किसानों ने लोहाघाट में किया जोरदार प्रदर्शन

दूध के दाम बढ़ाने व कृषि ऋण माफ करने की मांग को लेकर किसानों ने लोहाघाट में किया जोरदार प्रदर्शन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर- लक्ष्मण बिष्ट

स्थान- लोहाघाट

भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) के बैनर तले चंपावत जिले के पर्वतीय क्षेत्र के किसानों ने यूनियन के जिलाध्यक्ष मदन मोहन पुजारी के नेतृत्व में दूध के दाम बढ़ाने व किसानों के कृषि ऋण माफ करने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया किसानों ने कहा आज पानी भी 20 से ₹25 लीटर बिक रहा है और दूध भी किसानों ने कहा पर्वतीय क्षेत्र में गाय-भैंसों को पालने के लिए किसानों को काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है इसके अलावा पशु आहार ,घास आदि काफी महंगे दामों में खरीदनी पड़ती है इसके बावजूद दूध के दामों में प्रशासन व सरकार के द्वारा बढ़ोतरी नहीं करी जा रही है जिस कारण किसानों का पशुपालन से मोहभंग होता जा रहा है

किसानों ने प्रशासन व सरकार से दूध के दामों में वृद्धि करने की मांग करी इसके अलावा किसानों ने कहा सूखे व जंगली जानवरों की चपेट में आकर पर्वतीय क्षेत्र के किसानों की फसल लगभग नष्ट हो चुकी है जिस कारण किसानों को काफीआर्थिक नुकसान पहुंचा है किसान कृषि ऋण चुकाने में असमर्थ हैं किसानों ने सरकार से पर्वतीय क्षेत्र के किसानों का कृषि ऋण माफ करने की मांग करी किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो चंपावत जिले के पर्वतीय क्षेत्र के किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन और सरकार की रहेगी किसानों ने कहा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का नारा दिया है फिर भी किसानों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है प्रदर्शन करने में मोहनपुनेठा ,रमेश चंद्र राय, राजकिशोर , छत्रपाल, नरेंद्र शर्मा, प्रकाश सिंह, महेश राय , पूरन सिंह सहित कई किसान मौजूद रहे