आजादी के बाद पहली बार कायल गांव के ग्रामीणों ने देखा डीएम, 6 किलोमीटर पैदल चलकर डीएम पहुंचे कायल, लगाया जनता दरबार

आजादी के बाद पहली बार कायल गांव के ग्रामीणों ने देखा डीएम, 6 किलोमीटर पैदल चलकर डीएम पहुंचे कायल, लगाया जनता दरबार

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर- लक्ष्मण बिष्ट

स्थान-लोहाघाट

आज कायल गांव के ग्रामीणों के लिए काफी खुशी का दिन है देश की आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद सीमांत क्षेत्र के दूरस्थ कायल गांव के ग्रामीणों ने डीएम को पहली बार अपने गांव में देखा चंपावत के डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी गांव की समस्याओं को सुनने के लिए 6 किलोमीटर पैदल चलकर नेपाल सीमा से लगे दूरस्थ कायल गांव पहुंचे जहां डीएम भंडारी ने जनता दरबार लगाकर दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना युवा डीएम को अपने बीच पाकर ग्रामीण काफी खुश नजर आए उन्होंने डीएम भंडारी का गांव में जोरदार स्वागत किया चंपावत जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर सड़क सुविधा से महरूम कृषि प्रधान कायल गांव आज भी जरूरी सुविधाओं से जूझ रहा है किस कारण गांव से काफी संख्या में पलायन हो चुका है

डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने कायल गांव में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनता दरबार लगाया तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना ग्रामीणों ने गांव में सड़क निर्माण की मांग डीएम भंडारी से करी, नींड नैनी कायल गांव को लोहावती नदी से जोड़ने के लिए पैदल पुल निर्माण की मांग करी , तथा किसान सम्मान निधि ना आने की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा डीएम भंडारी से करी गई इसके अलावा डुंगराबोरा हाईस्कूल को इंटर कालेज बनाने की मांग डीएम भंडारी के सामने रखी गई ग्रामीणों ने कहा क्षेत्र में इंटर कॉलेज ना होने से दसवीं के बाद छात्राएं स्कूल जाना छोड़ देती है ग्रामीणों के द्वारा बरसों से खराब पड़ी लिफ्ट सिंचाई योजना को शुरू करने के लिए डीएम भंडारी को धन्यवाद दिया गया डीएम भंडारी ने बताया गांव की सबसे बड़ी समस्या सड़क सुविधा की है जिसके निर्माण के लिए 11 किलोमीटर की सड़क मुख्यमंत्री की घोषणा से स्वीकृत हो गई है जल्द कार्य शुरू करा दिया जाएगा

इसके अलावा डूंगरा बोरा गांव को सिंचाई सुविधा से जोड़ने हेतु लघु सिंचाई विभाग सोलर पंप योजना का प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए गए हैं वर्तमान में बंद पड़ी दुग्ध समिति को खोलने के प्रबंधन दुग्ध को निर्देश दिए गए डीएम भंडारी ने बताया की क्षेत्र को गोट वैली के रूप में तैयार करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए जिससे लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सके तथा क्षेत्र की संचार सेवा को मजबूत करने के लिए बीएसएनएल का टावर स्थापित किए जाने हेतु भूमि चयनित कर ली गई है

डीएम भंडारी ने बताया की डुंगरा बोहरा हाईस्कूल को इंटर कॉलेज बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा ताकि छात्राओं की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके तथा गांव के आम ,लीची, केला ,पपीता के लिए कलस्टरबार प्रस्ताव 1 सप्ताह के भीतर तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए वही क्षेत्र के ग्रामीणों ने डीएम भंडारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस गांव में अधिकारी तक आने से कतराते थे आज जिले के युवा डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी गांव में पहुंचे तथा ग्रामीणों की समस्या सुनी क्षेत्र के सभी ग्रामीण डीएम भंडारी को धन्यवाद देते हैं इस मौके पर सीडीओ आर एस रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष एल एम कुंवर, ग्राम प्रधान कायल मोहन सिंह ,मोहन चंद्र पांडे ,क्षेत्र पंचायत सदस्य दशरथ सिंह ,डीईओ बेसिक चंदन सिंह बिष्ट , CBO पीएस भंडारी, जिला कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी सहित विभागीय अधिकारियों में ग्रामीण मौजूद रहे