उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर- दीपक अधिकारी
स्थान- हल्द्वानी

कुमाऊं आईजी नीलेश आनंद भरणे ने कुमाऊं मंडल के 6 जिलों के 71 थानों के 607 बीट पर सिपाहियों को कानून व्यवस्था तथा आपराधिक गतिविधि पर निगरानी करने जैसे 44 काम की जिम्मेदारी दी है। कुमाऊं आईजी नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि सालों बाद दोबारा से बीट पुलिसिंग को एक्टिव किया जा रहा है, जिससे कि घर-घर तक पुलिस की पहुंच और अपराध पर लगाम लगाई जा सके।

आईजी ने सभी 20 कर्मचारियों को अपनी बीट पर पंफ्लेट बनाकर हर घर पर लगाने के निर्देश दिए हैं, जिसमें की बीट अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर अंकित होगा जिससे कि किसी भी छोटी से छोटी समस्या के लिए पुलिस की मदद ली जा सकेगी। इसके अलावा क्षेत्र में हो रहे गलत कामों पर भी नियंत्रण होगा। आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि कुमाऊं मंडल के 6 जिलों में 71 थानों में कुल 607 बीट हैं जिनमें बीट अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं और सभी बीड अधिकारियों की हर महीने समीक्षा होगी और समीक्षा के आधार पर ही उनका अप्रेजल भी तय किया जाएगा।

