उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्टर- लक्ष्मण बिष्ट
स्थान- लोहाघाट
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय लोहाघाट में निशुल्क चल रही मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की कोचिंग कक्षाओं का डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम भंडारी ने छात्र-छात्राओं को कॅरियर के प्रति प्रोत्साहित किया। मंगलवार को डीएम नरेन्द्र सिंह भंडारी ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय मे चल रही निशुल्क कोचिंग कक्षाओं का निरीक्षण किया। तथा छात्र-छात्राओ को कोचिंग दे रहे शिक्षकों से उनकी प्रोग्रेस के बारे में जानकारी ली तथा छात्र-छात्राओं से उनकी समस्याओं को पूछा तथा इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की कोचिंग कर रहे 37 छात्र-छात्राओं को कॅरियर के प्रति जागरुक किया। डीएम ने छात्र-छात्राओं को नियमित लक्ष्य के अनुरुप कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य को पाने का संदेश दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कई सवाल-जवाब किए डीएम ने कहा अगर पहली बार कोई छात्र छात्रा परीक्षा में असफल हो जाता है तो उसे हतोत्साहित नहीं होना चाहिए दुबारा से कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य को पाना चाहिए।
डी एम भंडारी ने अपने पढ़ाई के दिनों को छात्र छात्राओं के साथ साझा कर उनका मनोबल बढ़ाया वही अपने बीच युवा डीएम को पाकर छात्र-छात्राएं काफी खुश नजर आए उन्होंने डीएम भंडारी से कई प्रकार के प्रश्न पूछे डीएम ने डीईओ बेसिक सीएस बिष्ट से छात्र-छात्राओं के लिए कोचिंग में पाठ्यपुस्तक और स्मार्ट कक्षाओं आदि की सुविधाएं भी देने के निर्देश दिए। उन्होंने नवोदय विद्यालय के प्रबंधन को पढाई के साथ खेल सामग्री भी मुहेय्या करने के निर्देश दिए इसके अलावा छात्र-छात्राओं को गर्म खाना, बिस्तर ,हीटर आदि की सुविधा देने के भी आदेश दिए। डीईओ बिष्ट ने बताया कि नवोदय विद्यालय में दिसंबर माह से चल रही मेडीकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग में कुल 37 छात्र-छात्राएं हैं। जिसमें मेडिकल की कोचिंग ले रहे 20 और इंजीनियरिंग की कोचिंग ले रहे 17 छात्र-छात्राएं हैं। जो कि पूरे जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों से आए हैं। जिनकी भोजन, रहने आदि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि कोचिंग के साथ इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा की भी तैयारी करवाई जा रही है। जिसके लिए रोजाना रात को आठ बजे तक कक्षाएं संचालित की जा रही हैं।