
लोकेशन -विकासनगर
ब्यूरो रिपोर्ट

सहसपुर कोतवाली पुलिस ने यूपी के संभल निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने एक महीने पहले नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर घर से अपने साथ भगाया था।


परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस लगभग एक महीने से आरोपी और नाबालिग की सुराग़ परस्ती में जुटी हुई थी।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से बीते दिन आरोपी को धरदबोचा और उसके कब्जे से नाबालिग किशोरी को भी बरामद कर लिया।

आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और उसे न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे भेजा गया।


पुलिस ने बताया कि नाबालिग और आरोपी की पहचान एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। इसके बाद आरोपी लगातार सोशल मीडिया और फोन के जरिए किशोरी से संपर्क में रहा। दिसंबर में अवसर पाते ही आरोपी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर घर से भगाया।

नाबालिग के अचानक गायब होने पर परिजन ने कई दिनों तक तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने सहसपुर कोतवाली में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम गठित की और तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी को चिन्हित किया। दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से नाबालिग को बरामद किया गया।
पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। किशोरी को सुरक्षित परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता और तकनीकी साक्ष्यों के प्रभावी उपयोग का उदाहरण मानी जा रही है।

