
भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट (31) ने एक बार फिर मैट पर लौटने का बड़ा निर्णय लिया है। शुक्रवार को उन्होंने आधिकारिक तौर पर संन्यास से वापसी की घोषणा करते हुए कहा कि वह 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में अपने अधूरे स्वर्ण पदक के सपने को पूरा करने के लिए तैयार हैं।


विनेश ने 2024 पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचते हुए फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन मुकाबले से ठीक पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिसके कारण उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। भावनात्मक रूप से टूट चुकी विनेश ने इसके बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी।

18 महीने बाद मैट पर वापसी
करीब डेढ़ वर्ष बाद लौटते हुए विनेश फोगाट ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा कि इस दौरान उन्होंने खुद से कई सवाल पूछे और खेल से दूर रहकर अपने सफर को समझने का समय लिया।
विनेश ने लिखा—
“कई वर्षों में पहली बार मैंने खुद को सच में सांस लेने दिया। उतार-चढ़ाव, टूटे पल और कुर्बानियों को समझते हुए मुझे एहसास हुआ कि वह आग मेरे भीतर आज भी जिंदा है।”


उन्होंने कहा कि दबाव, उम्मीदों और अपनी महत्वाकांक्षाओं से दूर रहने पर यह स्पष्ट हो गया कि उनका दिल आज भी मैट से जुड़ा है और वह अभी भी मुकाबला करना चाहती हैं।


मां बनने के बाद कर रहीं वापसी
2025 में बेटे को जन्म देने के बाद विनेश अब उन भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गई हैं जो मातृत्व के बाद खेल में वापसी कर रही हैं।
उन्होंने लिखा—
“मैं लॉस एंजिलिस की राह पर अकेली नहीं हूं… मेरा बेटा भी अब मेरी टीम का हिस्सा है। वही मेरा सबसे बड़ा मोटिवेशन है।”

विनेश की यह वापसी सिर्फ एक खेल कमबैक नहीं, बल्कि हिम्मत, भावनात्मक मजबूती और अधूरे सपनों को फिर से पकड़ने की कहानी है। अब दुनिया की निगाहें इस बात पर होंगी कि क्या वह 2028 में भारतीय कुश्ती के इतिहास में नया अध्याय जोड़ पाएंगी।


