जसपुर में रोडवेज बस स्टैंड का मामला फिर गरमायाकॉलेज प्रबंधक की आपत्ति, भाजपा जिलाध्यक्ष का विकास कार्यों पर जोर

जसपुर में रोडवेज बस स्टैंड का मामला फिर गरमायाकॉलेज प्रबंधक की आपत्ति, भाजपा जिलाध्यक्ष का विकास कार्यों पर जोर

स्थान – जसपुर
ब्यूरो रिपोर्ट

जसपुर में रोडवेज बस स्टैंड को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। लंबे समय से जसपुर वासियों की मांग थी कि नगर में बस अड्डा बनाया जाए, जिसे सरकार ने मंजूरी भी दे दी थी। लेकिन बस अड्डे के लिए चयनित जगह पर अब विवाद उत्पन्न हो गया है।

जसपुर में रोडवेज स्टैंड के लिए बीएसबी कालेज के पीछे स्थित जमीन को चिन्हित किया गया है। इस पर कालेज प्रबंधक सुभाष चंद्र अग्रवाल ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि यह जमीन सन 1947 से विद्यालय के कब्जे में है और बस स्टैंड बनने से बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा पर असर पड़ेगा। कालेज ने इस मामले में जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी और सचिवालय को पत्र भेजकर आपत्ति दर्ज कराई है और कहा है कि यदि उनका ध्यान नहीं दिया गया तो हाईकोर्ट का रुख किया जाएगा

दूसरी ओर, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल ने कहा कि प्रदेश सरकार का मूल मंत्र है ‘समस्या, समाधान और सरलीकरण’। उन्होंने बताया कि जसपुर की जनता लंबे समय से बस स्टैंड की मांग कर रही थी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इसे धरातल पर लाने के लिए प्रयास किया।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि रोडवेज बस स्टैंड के लिए भूमि चयन के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से टीम बनाकर भूमि का चिन्हीकरण किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि विकास कार्यों में राजनीतिक प्रभाव वाले कुछ लोग अवरोधक बने हुए हैं। मनोज पाल ने चेतावनी दी कि जनता अवरोधकों को जवाब देगी और अब जसपुर के विकास को कोई रोक नहीं पाएगा।

जसपुर में रोडवेज बस स्टैंड का मुद्दा अब कॉलेज की आपत्ति और प्रशासन के भूमि चयन के बीच तनावपूर्ण बना हुआ है।