विधायक के आश्वासन पर बोरटीवाला-जामनखाता ग्रामीणों का धरना खत्म; बैरियर हटाया, हॉट मिक्स प्लांट पर कार्रवाई शुरू

विधायक के आश्वासन पर बोरटीवाला-जामनखाता ग्रामीणों का धरना खत्म; बैरियर हटाया, हॉट मिक्स प्लांट पर कार्रवाई शुरू

स्थान : विकासनगर
ब्यूरो रिपोर्ट

शीतला नदी किनारे लगे हॉट मिक्स प्लांट और बरोटीवाला में खनन कंपनी द्वारा लगाए गए बैरियर को हटाने की मांग को लेकर बोरटीवाला और जामनखाता क्षेत्र के ग्रामीण कई दिनों से तहसील मुख्यालय में धरना और क्रमिक अनशन पर बैठे थे।

क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया।

विधायक मुन्ना सिंह चौहान धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से विस्तार से बातचीत की। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की दोनों प्रमुख मांगों पर शासन-प्रशासन ने संज्ञान ले लिया है।

बैरियर हटाया गया

विधायक ने जानकारी दी कि बरोटीवाला में खनन कंपनी द्वारा लगाया गया अवरोधक (बैरियर) हटा दिया गया है। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में तुरंत राहत मिली है।

हॉट मिक्स प्लांट पर कार्रवाई शुरू

शीतला नदी किनारे लगा हॉट मिक्स प्लांट लंबे समय से विवादों में था। ग्रामीणों का आरोप था कि प्लांट से फैलते धुएँ, धूल और रासायनिक बदबू से क्षेत्र में स्वास्थ्य समस्याएँ बढ़ रही हैं।
विधायक ने कहा कि प्लांट की जांच प्रक्रिया जारी है और नियमानुसार इसे हटाने या स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

ग्रामीणों ने समाप्त किया अनशन

विधायक के आश्वासन के बाद जिला पंचायत सदस्य सुमित नेगी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अपना क्रमिक अनशन समाप्त किया और विधायक का आभार व्यक्त किया।
ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से उन्हें राहत मिली है और अब वे जल्द से जल्द प्लांट को हटते देखने की उम्मीद करते हैं।