हल्द्वानी शनि बाजार रोड चौड़ीकरण: 55 अतिक्रमण चिह्नित, नोटिस जारी

हल्द्वानी शनि बाजार रोड चौड़ीकरण: 55 अतिक्रमण चिह्नित, नोटिस जारी

स्थान…. हल्द्वानी
ब्यूरो रिपोर्ट

शनि बाजार रोड के चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। सड़क चौड़ीकरण के लिए किए गए सर्वे में 55 अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं, जिन पर अब नगर निगम और लोक निर्माण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

इस मार्ग का उपयोग हल्द्वानी मंडी से गौलापार और आगे पर्वतीय क्षेत्रों तक फल-सब्जी की आवक-जावक के लिए किया जाता है। लगातार बढ़ते ट्रैफिक और जाम की समस्या को देखते हुए प्रशासन अब ADB (एशियन डेवलपमेंट बैंक) की मदद से सड़क का चौड़ीकरण करने जा रहा है।

नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने बताया कि सर्वे पूरा होने के बाद शनि बाजार रोड पर 55 बड़े अतिक्रमण मिले हैं। सभी को नियमों के अनुसार नोटिस भेजा जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सड़क चौड़ी होने से इस पूरे क्षेत्र में आवागमन सुचारू होने की उम्मीद है।