हरिद्वार में कुंभ से पहले नया वीआईपी घाट बनने की योजना पर काम

हरिद्वार में कुंभ से पहले नया वीआईपी घाट बनने की योजना पर काम

स्थान : हरिद्वार
ब्यूरो रिपोर्ट

कुंभ मेले से पहले शहर में नया वीआईपी घाट नंबर 2 बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। वर्तमान वीआईपी घाट पर उत्तर प्रदेश सरकार का मालिकाना हक होने के कारण और स्नान पर्वों में भारी भीड़भाड़ के चलते व्यवस्थाएँ कम पड़ जाती हैं। ऐसे में उत्तराखंड सिंचाई विभाग ने अपना अलग वीआईपी घाट बनाने की योजना तैयार की है।

धनुष पुल और सीसीआर के बीच खाली पड़ी जगह को इस नए वीआईपी घाट के लिए चुना गया है। मेला प्रशासन ने उत्तराखंड सिंचाई विभाग को इस घाट के लिए डीपीआर (डिज़ाइन व प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

अगर योजना को हरी झंडी मिलती है, तो नया वीआईपी घाट कुंभ मेले से पहले तैयार हो जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि इस घाट के बनने से कुंभ मेले में वीआईपी यात्रियों के लिए सुविधाएँ बढ़ेंगी और भीड़ को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सकेगा।