खटीमा में यातायात व अतिक्रमण को लेकर पुलिस-प्रशासन की बैठक, टुकटुक संचालकों का होगा सत्यापन

खटीमा में यातायात व अतिक्रमण को लेकर पुलिस-प्रशासन की बैठक, टुकटुक संचालकों का होगा सत्यापन

स्थान – खटीमा /उधम सिंह नगर

रिपोर्ट – अशोक सरकार

खटीमा शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने और अतिक्रमण की बढ़ती समस्याओं को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा नगर पालिका, व्यापार मंडल और टुकटुक संचालकों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश जोशी तथा खटीमा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह मौजूद रहे।

बैठक में प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह ने बताया कि मेला घाट रोड पर निजी बसों की अवैध पार्किंग को रोकने के लिए अब बसों को थाने के पास स्थित खाली स्थान में खड़ा कराया जाएगा। इसके अलावा रेहड़ी-ठेली वालों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर विस्तृत चर्चा की गई। व्यापारियों को निर्देश दिए गए कि यदि कोई व्यापारी अपने प्रतिष्ठान के आगे रेहड़ी-ठेली लगवाता है तो उन्हें नाली के अंदर लगाने के लिए कहा जाए, ताकि सड़क पर भीड़भाड़ न बढ़े। नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यापारी और ठेलीवालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

टुकटुक संचालन व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए 10 दिनों के भीतर सभी टुकटुक चालकों का सत्यापन कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही उनके रूट निर्धारित किए गए हैं, जिन्हें फिलहाल एक्सपेरिमेंट बेस पर लागू किया जाएगा।

इसके अलावा रेहड़ी-ठेली वालों का सोमवार से सत्यापन प्रारंभ किया जाएगा, और जिनका सत्यापन गलत पाया जाएगा उन्हें खटीमा शहर से बाहर किया जाएगा।

नगर पालिका अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया कि बैठक में खटीमा शहर में अतिक्रमण हटाने, टुकटुक चालकों के सत्यापन और उनके निर्धारित रूट तय करने पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उन्होंने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए सभी विभाग मिलकर काम करेंगे।