सरोवर नगरी नैनीताल के दमुवाढूंगा क्षेत्र में नाले की भूमि पर अवैध निर्माण रुकवाया, अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी

सरोवर नगरी नैनीताल के दमुवाढूंगा क्षेत्र में नाले की भूमि पर अवैध निर्माण रुकवाया, अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी

स्थान-नैनीताल

सरोवर नगरी नैनीताल से दूर दमुवाढूंगा क्षेत्र में नाले की भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत मिलने के बाद राजस्व विभाग और नगर निगम हल्द्वानी की संयुक्त टीम ने मौके पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले की भूमि पर दो स्थानों पर अवैध निर्माण कार्य पाया गया।

एक मामले में उत्तर प्रदेश निवासी व्यक्ति द्वारा नाले की भूमि पर दो मंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा था,

जिसे टीम ने तत्काल रुकवा दिया। साथ ही नाले की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी जारी किया गया।

इसके अतिरिक्त, नाले के पास स्थित भवनों को राजस्व विभाग द्वारा चिह्नित कर मानसून के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी सलाह दी गई है, जिसमें घर खाली करने की सिफारिश भी शामिल है। नाले की भूमि पर हो रही अवैध प्लॉटिंग को मौके पर ही ध्वस्त किया गया।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समयावधि में अतिक्रमण स्वयं नहीं हटाया गया, तो प्रशासन द्वारा बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। नाले की भूमि पर अतिक्रमण न केवल अवैध है, बल्कि बारिश के मौसम में जन-सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा भी बन सकता है। ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी गोपाल चौहान, एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह, तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट एवं राजस्व व नगर निगम की टीम उपस्थित थी