गन्ना विकास समिति के डायरेक्टर पद पर आरिफ मलिक दो वोटों से विजयी, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव

गन्ना विकास समिति के डायरेक्टर पद पर आरिफ मलिक दो वोटों से विजयी, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव

स्थान सितारगंज
रिपोर्ट मो आरिफ

सहकारी गन्ना विकास समिति, सितारगंज की प्रबंध कमेटी के डायरेक्टर पद के लिए चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। नकहा सीट से हुए मुकाबले में आरिफ मलिक ने अपने प्रतिद्वंदी जगमोहन सिंह को दो वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की।

बताते चलें कि प्रबंध कमेटी में डायरेक्टर की कुल 12 सीटें हैं, जिनमें से 10 पर पहले ही निर्विरोध चुनाव हो चुके थे।

गोविंद नगर सीट पर किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन न किए जाने के कारण वहां का चुनाव रद्द कर दिया गया था। केवल सात नंबर की नकहा सीट पर ही मतदान हुआ।

चुनाव प्रक्रिया के पश्चात निर्वाचन अधिकारी हिमांशु जोशी ने विजयी प्रत्याशी आरिफ मलिक को विजय प्रमाण पत्र सौंपा। जीत की घोषणा होते ही आरिफ मलिक के समर्थकों और किसानों में उत्साह की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने एक-दूसरे को बधाइयां दीं और विजय जुलूस निकाला।

आरिफ मलिक ने चुनाव में जीत मिलने पर सभी डेलीगेट सदस्यों और किसानों का आभार जताते हुए कहा कि वह समिति की बेहतरी और किसानों के हित में पूरी निष्ठा से काम करेंगे।

चुनाव को लेकर सुरक्षा और व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे पूरा मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।