द्वाराहाट विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उमड़ी भीड़, नामांकन प्रक्रिया में आई तेजी

द्वाराहाट विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उमड़ी भीड़, नामांकन प्रक्रिया में आई तेजी

स्थान द्वाराहाट
रिपोर्ट विमल साह

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र द्वाराहाट विकासखंड मुख्यालय पर चुनावी गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं।

ब्लॉक मुख्यालय में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ मुख्यालय परिसर में जुटनी शुरू हो गई थी, जो शाम 4 बजे तक लगातार बनी रही।

आज नामांकन दाखिल करने में खासा उत्साह देखने को मिला। सबसे अधिक नामांकन ग्राम प्रधान पद के लिए दाखिल किए गए, जिनकी संख्या 102 रही। इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) पद के लिए 33 तथा ग्राम सभा सदस्य (वार्ड) के लिए 9 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

नामांकन पत्रों की बिक्री और जमा के लिए प्रशासन की ओर से 11 न्याय पंचायतों के लिए अलग-अलग 11 टेबलें लगाई गई हैं, जहां प्रत्याशी कतार में लगकर अपने नामांकन पत्र खरीद और जमा कर रहे हैं।

आज तक कुल 144 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं, जबकि अब तक 616 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार द्वाराहाट विकासखंड में इस बार 122 ग्राम प्रधान और 40 क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने जाने हैं।

प्रशासन के अनुसार आगामी दिनों में नामांकन की रफ्तार और तेज हो सकती है, जिससे भीड़ और बढ़ने की संभावना है। निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया गया है।