एजबेस्टन टेस्ट में जडेजा की चूक बनी चर्चा का विषय, अंपायर की वॉर्निंग और इंग्लिश खिलाड़ियों से बहस

एजबेस्टन टेस्ट में जडेजा की चूक बनी चर्चा का विषय, अंपायर की वॉर्निंग और इंग्लिश खिलाड़ियों से बहस

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक दिलचस्प वाकया सामने आया।

दूसरे दिन के खेल में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा उस समय विवादों में घिर गए जब वह बल्लेबाजी के दौरान पिच के डेंजर एरिया के आसपास दौड़ पड़े। अंपायर ने इस पर सख्त नाराजगी जताई और उन्हें वॉर्निंग दी।

जडेजा की इस हरकत पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने कड़ी आपत्ति जताई, जिसके बाद मैदान पर कुछ समय तक तनातनी का माहौल बन गया। अंपायरों को बीच-बचाव कर स्थिति संभालनी पड़ी।

गौरतलब है कि डेंजर एरिया पिच का वह हिस्सा होता है जिस पर बार-बार दौड़ने से गेंद की बाउंस और स्पिन पर असर पड़ सकता है। ऐसे में नियमों के मुताबिक बल्लेबाजों को इस क्षेत्र से बचकर चलना होता है।

हालांकि इस छोटे से विवाद के बावजूद भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। कप्तान शुभमन गिल ने बेहतरीन शतक (114*) जड़ा, जबकि रवींद्र जडेजा ने भी 89 रनों की अहम पारी खेली। भारत ने पहली पारी में मजबूत स्कोर खड़ा किया और मुकाबले पर पकड़ मजबूत की।

यह घटना सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है और क्रिकेट विशेषज्ञ इसपर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अब देखना होगा कि आगे के दिनों में यह मुद्दा कितना तूल पकड़ता है।