
स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट
आदर्श जिला चंपावत के बाराकोट ब्लॉक की पीएमजीएसवाई अंतर्गत बल्सो पुनियाल सड़क कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है और यह सड़क जानलेवा साबित हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के कई हिस्से टूट चुके हैं और कई स्थानों पर सड़क काफी संकरी हो गई है, जिसके नीचे गहरी खाई है।


अजय बिष्ट ने बताया कि संभावित दुर्घटना ग्रस्त क्षेत्रों में विभाग की ओर से कोई चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा उपाय नहीं लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोहरे के कारण यहां वाहन चालक और यात्री जोखिम में रहते हैं।

अजय बिष्ट ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता से सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग की थी, लेकिन विभागीय अधिकारी ने बजट की कमी का हवाला देकर इस मांग को ठुकरा दिया है।


चोमेल क्षेत्र की अधिकतर सड़कें बदहाल हालत में हैं, पर शासन प्रशासन ने अभी तक इस ओर कोई कदम नहीं उठाया है।

उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस सड़क पर कोई बड़ा हादसा होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी पीएमजीएसवाई और प्रशासन की होगी।

ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।

