
रुड़की
नगर पंचायत इमलीखेड़ा के प्रथम अध्यक्ष मनोज कुमार सैनी ने जानकारी दी है कि आगामी बरसात से पहले जलभराव से निजात दिलाने के लिए नालों और नालियों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि डेंगू जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए गांव में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया गया है।


विकास कार्यों पर विशेष ध्यान
अध्यक्ष सैनी ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में दो प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे ग्रामीणों को खासकर बरसात के समय राहत मिल सकेगी। उन्होंने बताया:
- वार्ड नंबर 1 (रामगढ़ वाला) में सड़क निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही इसका ओपनिंग समारोह आयोजित किया जाएगा।
- वार्ड नंबर 3 (मछली) में भी सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।


जनसमस्याओं का हो रहा समाधान
उन्होंने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय में प्रतिदिन ग्रामीण राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, किसानों की पेंशन जैसी समस्याएं लेकर आते हैं और प्रशासन हरसंभव समाधान करने का प्रयास कर रहा है। मनोज सैनी ने राज्य सरकार से मांग की कि नई नगर पंचायतों के राज्य वित्त में वृद्धि की जाए, ताकि विकास कार्यों में गति लाई जा सके।


आतंकी हमले की निंदा, ऑपरेशन सिंदूर की सराहना
मनोज सैनी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारत सरकार ने इसका जिस तरह से जवाब दिया है, वह सराहनीय है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सरकार को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह भारत की ताकत और संप्रभुता का प्रतीक है।

