हिस्ट्रीशीटर सुंदर सिंह बिष्ट उर्फ़ देवा अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार, SSP के निर्देश पर चलाया गया चैकिंग अभियान

हिस्ट्रीशीटर सुंदर सिंह बिष्ट उर्फ़ देवा अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार, SSP के निर्देश पर चलाया गया चैकिंग अभियान

हल्द्वानी

जनपद नैनीताल को अपराध एवं भयमुक्त बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना लालकुआं पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। हिस्ट्रीशीटर सुंदर सिंह बिष्ट उर्फ़ देवा को एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

यह कार्रवाई एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र के दिशा-निर्देशन, क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में की गई।

कार्रवाई के मुख्य बिंदु:

  • गिरफ्तारी की तारीख: 15 मई 2025
  • स्थान: टेंट चौराहा, बिंदुखत्ता, लालकुआं
  • गिरफ्तार अभियुक्त:
    • नाम: सुंदर सिंह बिष्ट उर्फ़ देवा
    • पिता का नाम: शेर सिंह बिष्ट
    • निवासी: शास्त्री नगर द्वितीय, बिंदुखत्ता, लालकुआं, नैनीताल
  • बरामदगी:
    • 315 बोर का अवैध तमंचा
    • एक जिंदा कारतूस

कानूनी कार्रवाई:

अभियुक्त के विरुद्ध धारा 25 शस्त्र अधिनियम के तहत कोतवाली लालकुआं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।

पुलिस का संदेश:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ “नो टॉलरेंस नीति” अपनाई जा रही है और इसी प्रकार की सघन चैकिंग एवं कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेंगी।

जनपद पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे क्षेत्र को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाए रखा जा सके।