
रिपोर्ट : ललित जोशी
स्थान : नैनीताल

सरोवर नगरी नैनीताल स्थित शेर का डांडा रामलीला मैदान में नव सांस्कृतिक सत्संग समिति के तत्वावधान में भागवत कथा का आयोजन आरंभ हो गया है। श्री श्री नमन कृष्ण महाराज के नेतृत्व में कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

कलश यात्रा ने भरा धार्मिक रंग
रामलीला मैदान से प्रारंभ हुई कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। रंगोली, पिछोड़ा परिधान, पारंपरिक आभूषण और सिर पर कलश लिए महिलाओं ने भक्ति में सराबोर वातावरण निर्मित किया। यात्रा में मुरारी बैंड-बाजे की मधुर धुनों ने समूचे क्षेत्र को धार्मिक रंग में रंग दिया।

14 मई से 22 मई तक होगा कथा प्रवाह
कार्यक्रम के तहत 14 मई से 22 मई तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से श्री श्री नमन कृष्ण महाराज अपनी टीम के साथ भागवत कथा की अमृतवर्षा करेंगे। प्रतिदिन प्रातः पूजा-अर्चना के बाद कथा आरंभ होगी, और संध्या कालीन आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।

समिति की अपील और योगदान
समिति अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत और महासचिव पूरन चंद्र पांडे सहित सभी समिति सदस्यों ने आयोजन की तैयारियों में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर कथा श्रवण कर आध्यात्मिक लाभ लें।

भजनों से गुंजायमान हुआ रामलीला मैदान
कलश यात्रा के समापन पर रामलीला मैदान भजन-कीर्तन से गूंज उठा। श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन ने न केवल क्षेत्र को, बल्कि पूरी सरोवर नगरी को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।


मुख्य बिंदु:
- 14 से 22 मई तक प्रतिदिन श्रीमद्भागवत कथा
- श्री श्री नमन कृष्ण महाराज द्वारा कथा वाचन
- कलश यात्रा में महिलाओं की भव्य सहभागिता
- प्रतिदिन आरती व प्रसाद वितरण
- आयोजन में समिति का सक्रिय योगदान

धार्मिक आयोजनों से सरोवर नगरी की सांस्कृतिक गरिमा और श्रद्धा का स्वरूप एक बार फिर जीवंत हो उठा है।

