लोहाघाट में चोरों के हौसले बुलंद, जल संस्थान के टैंकर से डीजल और कैंटर से बैटरी चोरी

लोहाघाट में चोरों के हौसले बुलंद, जल संस्थान के टैंकर से डीजल और कैंटर से बैटरी चोरी

स्थान : लोहाघाट(चंपावत)
रिपोर्ट : लक्ष्मण बिष्ट

नगर क्षेत्र में चोरी की वारदातें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। ताज़ा मामला पुनेठा पेट्रोल पंप के समीप का है, जहां चोरों ने दो अलग-अलग वाहनों को निशाना बनाकर टैंकर से डीजल और कैंटर से बैटरी चुरा ली।

जल संस्थान के वाहन चालक राकेश फर्त्याल ने जानकारी दी कि उन्होंने शिवालय पुल के पास जल संस्थान का टैंकर खड़ा किया था। मंगलवार सुबह जब वे टैंकर के पास पहुंचे, तो पाया कि वाहन से करीब 40 लीटर डीजल चोरी हो चुका है।

वहीं दूसरी ओर, कैंटर संख्या UK03 TA 0994 के चालक पुष्कर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपना वाहन पेट्रोल पंप के सामने खड़ा कर घर चले गए थे। जब वे मंगलवार सुबह लौटे, तो देखा कि वाहन की बैटरी गायब थी।

दोनों वाहन चालकों ने लोहाघाट थाने में चोरी की तहरीर दर्ज कराई है और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने शुरू की जांच
लोहाघाट थाना प्रभारी एसएचओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटनाओं की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।


स्थानीय लोगों में रोष
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में चिंता और नाराज़गी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है।