ज्वालापुर में कहासुनी के बाद फायरिंग, इलाके में फैली दहशत

ज्वालापुर में कहासुनी के बाद फायरिंग, इलाके में फैली दहशत

स्थान : हरिद्वार

ज्वालापुर क्षेत्र में रविवार को दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी ने अचानक उग्र रूप ले लिया, जिसके बाद एक पक्ष की ओर से हवा में फायरिंग कर दी गई। गोली चलने की आवाज से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।

सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। वहीं, एसपी सिटी पंकज गैरोला स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली। उन्होंने क्षेत्र में शांति बनाए रखने के निर्देश दिए।

पुलिस ने मौके से कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए कोतवाली लाया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विवाद किसी निजी बात को लेकर शुरू हुआ था, जो देखते ही देखते झगड़े और फायरिंग में बदल गया।

एसपी सिटी ने स्पष्ट किया है कि हरिद्वार पुलिस कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति शांति व्यवस्था को चुनौती देगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और CCTV फुटेज व चश्मदीद गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। क्षेत्र में एहतियात के तौर पर पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है।