
रिपोर्टर -रिहान ख़ान
हल्द्वानी
पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा की गई सफल एयर स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हल्द्वानी कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे।


वक्ताओं ने भारतीय सेना के साहस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की सुरक्षा नीति को नई दिशा दी है और आतंकवाद के खिलाफ देश की गंभीर मंशा को पूरी दुनिया के सामने रखा है।

कार्यक्रम स्थल को तिरंगे के रंग में सजाया गया, देशभक्ति गीतों और नारों से माहौल गूंज उठा। ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों ने देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया।

इस मौके पर सेना के सम्मान में पोस्टर-बैनर भी लगाए गए और सफल ऑपरेशन की खुशी में मिठाई वितरण भी किया गया, जिसमें सभी लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का समापन देश की अखंडता, सुरक्षा और सेना की शौर्यगाथा को नमन करते हुए किया गया।

