मंडी अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने की पहली पत्रकार वार्ता, बोले– किसानों को फसलों का मिलेगा वाजिब दाम, बिचौलियों की भूमिका होगी खत्म

मंडी अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने की पहली पत्रकार वार्ता, बोले– किसानों को फसलों का मिलेगा वाजिब दाम, बिचौलियों की भूमिका होगी खत्म

रिपोर्टर : रिहान खान
स्थान – हल्द्वानी

राज्य मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने अपने दायित्व ग्रहण करने के करीब सवा साल बाद हल्द्वानी मंडी परिषद कार्यालय में पहली बार पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का अधिकांश क्षेत्र पर्वतीय होने के कारण किसानों को खेती और फसलों के विपणन में अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन सरकार और मंडी परिषद किसानों के हित में ठोस कदम उठा रही है।

डब्बू ने कहा कि किसान मंडी व्यवस्था की रीढ़ हैं और उनका मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी मेहनत का पूरा और उचित मूल्य दिलाना है। उन्होंने कहा कि फसलों की बिक्री में बिचौलियों की भूमिका खत्म करने के लिए मंडी प्रशासन और अधिकारियों के साथ जल्द ही बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि किसानों को सीधे लाभ मिल सके।

उन्होंने बताया कि मंडी परिषद राज्यभर में “किसान बाजार” की अवधारणा को बढ़ावा दे रहा है, जिससे किसान अपने उत्पाद सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचा सकें। यह मॉडल पर्वतीय किसानों के लिए विशेष रूप से लाभकारी साबित होगा।

मंडी अध्यक्ष ने यह भी कहा कि राज्य में मंडी सुविधाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण की योजना पर कार्य किया जा रहा है, ताकि किसानों को बेहतर भंडारण, तौल और बिक्री के अवसर मिलें। उन्होंने पत्रकारों के सामने आश्वासन दिया कि मंडी परिषद किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।

पत्रकार वार्ता के दौरान मंडी समिति के अधिकारीगण एवं स्थानीय किसान प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।