
स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट

लोहाघाट में मेडिकल स्टोर और क्लीनिकों पर छापेमारी, बिना लाइसेंस क्लीनिक सीज, दो मेडिकल स्टोर बंद
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर चला संयुक्त अभियान, फार्मासिस्ट न मिलने पर कार्रवाई

लोहाघाट (चंपावत)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के सचिव भवदीप रावते के निर्देश पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लोहाघाट नगर में संचालित मेडिकल स्टोरों और क्लीनिकों पर औचक छापेमारी की गई। इस अभियान में बिना लाइसेंस संचालित एक क्लीनिक को सीज कर दिया गया, जबकि फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में दो मेडिकल स्टोर बंद कराए गए।

जांच के दौरान टीम ने मेडिकल स्टोरों व क्लीनिकों से संबंधित दस्तावेजों की गहनता से पड़ताल की। फार्मासिस्ट की उपस्थिति अनिवार्य होने के बावजूद कई मेडिकल स्टोर्स में यह शर्त पूरी नहीं पाई गई। सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि बिना लाइसेंस संचालित क्लीनिक को लाइसेंस सत्यापन तक सीज किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल स्टोरों में फार्मासिस्ट की उपस्थिति, बिक्री का रिकॉर्ड, और दवाओं का नियमन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

छापेमारी की जानकारी फैलते ही कई मेडिकल स्टोर संचालकों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए और मौके से गायब हो गए। इस कार्रवाई से नगर में मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया।सचिव भवदीप रावते ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले मेडिकल स्टोरों और क्लीनिकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने संचालकों से नियमानुसार संचालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया।इस छापेमारी अभियान में एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत, तहसीलदार लोहाघाट जगदीश नेगी, एसएचओ अशोक कुमार, और फार्मेसी अधिकारी भूपेश जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

