गैरसैंण की उपेक्षा के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का मौन उपवास, कांग्रेस ने किया चक्का जाम

गैरसैंण की उपेक्षा के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का मौन उपवास, कांग्रेस ने किया चक्का जाम

गैरसैंण

गैरसैंण। “रामगंगा मेरा सम्मान–गैरसैंण मेरा स्वाभिमान” कार्यक्रम के तहत आज गैरसैंण में कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की उपेक्षा से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रामलीला मैदान में डेढ़ घंटे का मौन उपवास रखा।

उपवास से पूर्व हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, वरिष्ठ नेता गणेश गोदियाल सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता गैरसैंण के मुख्य चौराहे पर पहुंचे और सांकेतिक चक्का जाम व धरना प्रदर्शन किया।

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा सरकार ने गैरसैंण जैसे संवेदनशील और भावनात्मक रूप से जुड़े क्षेत्र की लगातार उपेक्षा की है। हरीश रावत ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गैरसैंण को लेकर जनता की भावनाओं से सरकार ने छल किया है।

रामलीला मैदान में हुए धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मांग की कि गैरसैंण को लेकर ठोस नीति बनाई जाए।

पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि गैरसैंण केवल एक स्थान नहीं, बल्कि उत्तराखंडियों के आत्मसम्मान का प्रतीक है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस क्षेत्र की अनदेखी बंद नहीं की, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।

इस अवसर पर कई कांग्रेस नेता, स्थानीय लोग और कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ लेकिन गैरसैंण को लेकर कांग्रेस के तेवर तीखे दिखे।