
रिपोर्ट नसीम अहमद
स्थान अल्मोड़ा उत्तराखंड

केंद्र सरकार में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा शोक और दुख व्यक्त किया है। शनिवार को अल्मोड़ा पहुंचने पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।


मंत्री टम्टा ने कहा, “यह आतंकवादी हमला बेहद पीड़ादायक और दुखद है। पूरे देशवासियों की तरह हम सभी इस कठिन समय में गहरे दुख में हैं।” उन्होंने इस हमले को मासूमों पर हमला बताया और कहा कि “जिस प्रकार पहलगाम में निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया, वह क्रूरता की पराकाष्ठा है।“


उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए आश्वासन दिया कि सरकार इस घटना को अत्यंत गंभीरता से ले रही है और आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।

मंत्री के इस बयान के साथ ही एक बार फिर देश में आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता और कठोर नीति की मांग तेज हो गई है।

