हल्द्वानी कोतवाली परिसर में मंदिर में चोरी, पुलिस सुरक्षा पर उठे सवाल

हल्द्वानी कोतवाली परिसर में मंदिर में चोरी, पुलिस सुरक्षा पर उठे सवाल

रिपोर्टर : रिहान ख़ान

स्थान : हल्द्वानी

शहर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे कोतवाली परिसर तक को नहीं बख्श रहे।

बुधवार देर रात, एक शातिर चोर ने कोतवाली परिसर स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में घुसकर मूर्तियां और अन्य पूजा सामग्री चुरा ली।


  • मंदिर की देखरेख करने वाले पुजारी ने बताया कि इससे पहले भी इस मंदिर में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
  • उन्होंने सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि अगर कोतवाली परिसर का मंदिर ही सुरक्षित नहीं है, तो शहर के बाकी मंदिरों का क्या हाल होगा?

  • हल्द्वानी क्षेत्र के सीओ नितिन लोहनी ने कहा कि पुलिस ने मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
  • चोरी गई सारी सामग्री बरामद कर ली गई है।
  • आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है।
  • पकड़ा गया चोर हल्द्वानी के प्रेम टॉकीज क्षेत्र का रहने वाला है।

  • घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
  • लोगों का कहना है कि जब कोतवाली परिसर में मौजूद मंदिर सुरक्षित नहीं है, तो अन्य सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा का क्या भरोसा?