विकासनगर के एटनबाग में भीषण आग, लाखों का नुकसान – फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू!

विकासनगर के एटनबाग में भीषण आग, लाखों का नुकसान – फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू!

स्थान – विकासनगर

रिपोर्ट – इलाम सिंह चौहान

विकासनगर के एटनबाग क्षेत्र में समर फील्ड स्कूल के पास स्थित एक गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में दुकान में रखी एक मोटरसाइकिल भी पूरी तरह खाक हो गई। आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ विकासनगर बी.एल. शाह, वरिष्ठ उप निरीक्षक सतेन्द्र भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान डाकपत्थर से फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था।

सीओ विकासनगर बी.एल. शाह ने बताया कि आग लगने से हुए नुकसान का आकलन राजस्व और अग्निशमन विभाग द्वारा किया जाएगा। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।