
स्थान – हरिद्वार
रिपोर्टर – शहजाद अली
इन दिनों योग गुरु स्वामी रामदेव लगातार सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट तरह-तरह की वीडियो अपलोड करते रहते हैं वहीं आज योग गुरु बाबा रामदेव मां गंगा को देखकर अपने बचपन के दोनों को याद कर बैठे और अपने आपको गंगा में तैरने से नहीं रोक पाए।


योग गुरु बाबा रामदेव का सनातन प्रेम तो सभी को पता है मगर बाबा का मां गंगा से कितना प्रेम है आज यहां देखने को मिला है योग गुरु बाबा रामदेव हर की पैड़ी पर केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्रीनगर के वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे

इस दौरान मां गंगा को देख अपने आप को रोक नहीं पाए और उन्होंने कार्यक्रम के बीच मां गंगा में स्नान किया। स्नान ही ने किया मां गंगा में स्नान करने के साथ ही उन्होंने गंगा की धार को तैरकर पार भी किया और मालवीय दीप से गंगा में तेरकर हर की पौड़ी तक पहुंचे जहां पहुंचकर उन्हें गंगा में फिर स्नान किया ।

योग गुरु बाबा रामदेव जब मंच से उतरे तब उन्होंने मां गंगा के तट पर पहुंच कर पहले शिवलिंग को हाथ में लेकर मां गंगा से स्नान कराया और पूजा की और उसके बाद गंगा मैया का जयकारा लगाते हुए मां गंगा में तैरना शुरू कर दिया योग गुरु बाबा रामदेव को गंगा में तैरता देख हर की पौड़ी पर पहुंचे सभी श्रद्धालु आश्चर्यचकित हो गए।


