
स्थान – हल्द्वानी
रिपोर्टर – पंकज सक्सेना
नैनीताल एसएसपी द्वारा चलाया जा रहा है ऑपरेशन रोमियों के तहत पुलिस द्वारा पकड़े गए युवकों ने काउंसिलिंग में हैरान करने वाली बात कही है। क्योंकि अक्सर आपने सुना होगा पत्नी से झगड़े के बाद पति गुस्से में बाहर खाना खा लेते हैं।

लेकिन अब पत्नियों की डर से लोगों ने सड़कों पर शराब पीना शुरू कर दिया है। इसका राज पुलिस काउंसिलिंग में खुद सड़कों पर शराब पीते मिले लोगों ने खोला है। दो महीने में 800 लोगों को पुलिस ने ऑपरेशन रोमियो के तहत सार्वजनिक रूप से शराब पीने के दौरान पकड़ा है।


वही हल्द्वानी के सी ओ नितिन लोन का कहना है कि अब तक जिस तरह से ऑपरेशन रोमियो चल रहा है इसमें लगातार भारी फोर्स के साथ हर होटल चौराहे पार्क में चेकिंग ध्यान से चलाया जा रहा है जिसमें यह रोमियो ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा|


