WPL 2025 से बाहर हो गई ये टीम, अब बुरी तरह से टूट गया चैंपियन बनने का सपना

WPL 2025 से बाहर हो गई ये टीम, अब बुरी तरह से टूट गया चैंपियन बनने का सपना

दिल्ली कैपिटल्स की टीम WPL 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं एक टीम ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है और वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

WPL 2025 Points Table: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 का सीजन बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है और फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस बार टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें से प्वाइंट्स टेबल की टॉप-3 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। जहां Points Table में पहले नंबर पर रहने वाली सीधे फाइनल में एंट्री मारेगी। वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन अब सीजन के बीच में ही WPL 2025 से यूपी वॉरियर्स की टीम बाहर हो गई है और उसका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया है।

यूपी वॉरियर्स की टीम WPL 2025 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम ने इस सीजन अभी तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ दो में ही जीत हासिल की है। जबकि पांच मैचों में उसे हार करारी हार झेलनी पड़ी। मात्र चार अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 0.785 है। वह WPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर बनी हुई है। 

अब मौजूदा सीजन में यूपी वॉरियर्स की टीम का सिर्फ एक ही मैच बचा हुआ है, जो उसे आरसीबी की टीम के खिलाफ 8 मार्च को खेलना है। अगर यूपी की टीम ये मैच जीत भी जाती है, तो भी वह प्वाइंट्स टेबल की टॉप-3 में नहीं पहुंच पाएगी। इसी वजह से अब उसका WPL 2025 सीजन का खिताब जीतने का सपना टूट गया है। 

दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ के लिए कर चुकी क्वालीफाई मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है।

मेग लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं। टीम के इस सीजन लीग स्टेज के मैच पूरे हो चुके हैं। अपने 8 मैचों में से दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 5 में जीत दर्ज की और 3 मुकाबले हारे हैं। 10 प्वाइंट्स के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.396 है। वह प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है। उसका प्वाइंट्स टेबल के टॉप-3 में बने रहना लगभग तय है और वह प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है।