
स्थान – सितारगंज, उधम सिंह नगर ,उत्तराखंड
रिपोर्ट – अश्वनी दीक्षित

सितारगंज के ग्राम तुर्का तिशोर के अंदर बनी गौशाला के प्रांगण में सुनाई जा रही गौ माता के ऊपर कथा जिसको लेकर के स्वामी गोपाल मणि जी ने बताया कि गौ माता को पशु नहीं समझना चाहिए गौ माता को हमें राष्ट्र गौ माता का दर्जा दिलाना है

और हम इसके लिए लगातार कोशिशें में लगे हैं और हम राष्ट्रीय गौ माता का दर्जा दिलवा कर ही रहेंगे सबसे बड़ा धर्म सनातन धर्म है

इसलिए सनातन धर्म से जुड़े हर एक व्यक्ति को को होना चाहिए कि गौ माता की रक्षा एवं सेवा करता रहे गौ माता की कथा में सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे

