डिक्लेरेशन फॉर्म भरने का विरोध। परिवहन व्यवसाय बोले ना लागू करें नियम

डिक्लेरेशन फॉर्म भरने का विरोध। परिवहन व्यवसाय बोले ना लागू करें नियम

स्थान – ऋषिकेश

रिपोट – सागर रस्तोगी

अप्रैल महीने से शुरू हो रही चार धाम यात्रा में इस बार यात्रियों को डिक्लेरेशन फॉर्म भी भरना होगा। फॉर्म में यात्रियों को रहने और खाने की व्यवस्था का विवरण देना होगा। यह नियम यातायात निदेशालय ने तैयार किया है।


इस नियम से चार धाम यात्रा संचालित करने वाले परिवहन व्यवसाई नाराज हैं। परिवहन व्यवसाईयों ने इस नियम को लागू नहीं करने की मांग की है।

यदि जबरदस्ती इस नियम को लागू किया जाता है तो परिवहन व्यावसाईयों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि इस नियम के लागू होने से चार धाम यात्रा पूरी तरीके से चौपट हो जाएगी।