
स्थान – ऋषिकेश
संवाददाता- सागर रस्तोगी
ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत चार धाम के दौरान ट्रैफिक सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं पर एसपी जेआर जोशी ने अभी से फोकस करना शुरू कर दिया है।

बीते वर्ष जिन चुनौतियों का सामना पुलिस को करना पड़ा उन चुनौतियों से इस बार पुलिस को जूझना ना पड़े इस पर भी एसपी काफी गंभीर नजर आ रहे हैं।

उन्होंने इस संबंध में थाना अधिकारियों के साथ बैठक कर उनको कई दिशा निर्देश दिए हैं। बता दे कि आज एसपी जेआर जोशी मुनिकीरेती थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की तमाम व्यवस्थाओं पर अपनी नजर घुमाई। थाना अधिकारियों और कार्मिकों के साथ बैठक भी की। बैठक में अधिकारियों को लंबित विवेचनाएं शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए।

टूरिस्ट सीजन और चार धाम यात्रा के दौरान ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी कहा। इसके अलावा सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी और इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए है।

