आधी आने से मकान का टीन सेट गिरा

आधी आने से मकान का टीन सेट गिरा

स्थान- खटीमा उधम सिंह नगर

रिपोर्ट -अशोक सरकार

आज सुबह बारिश के साथ आई आंधी से खटीमा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 4 गोटिया में मोहम्मद रफीक के घर का टीन सेट गिर गया जिसमें मोहम्मद रफीक का परिवार दब गया था

उनकी चिख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने मौके पर आकर उनको बाहर निकाला वहीं मोहम्मद रफीक का कहना है कि वह गरीब आदमी है एकमात्र लड़का उनका कमाने वाला है उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि प्रशासन उनकी मदद करें


दर असल आज सुबह तेज हवा के साथ बारिश और ओले पड़े इस पर खटीमा वार्ड नंबर चार निवासी मोहम्मद रफीक के घर पर पड़ी तीन सेट गिर गई

जिस पर वार्ड नंबर 4 के सभासद प्रतिनिधि के द्वारा उनके घर पर जाकर घटनाक्रम का निरीक्षण किया और सरकार से मदद की गुहार लगाई