
स्थान, शक्तिफार्म, उधम सिंह नगर
रिपोर्टर मनोज हालदार
गोविंद तालुकदार को भाजपा से शक्तिफार्म का मंडल अध्यक्ष बनाया गया इस मौके पर शक्तिफार्म के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे

एक दूसरे को फूल माला पहनकर मिष्ठान वितरण किया गया तो वही गोविंद तालुकदार ने बताया कि मैं आज कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने जितने भी कार्य शक्ति फार्म में किए हैं बड़े ही सराहनीय कार्य किए हैं और शक्तिफार्म की समस्त जनता उनका आभार व्यक्त करती है

सिडकुल जाने के लिए पुल का निर्माण कराया शक्तिफार्म को नई-नई सड़क और तीलियापुर रोड बनाने का कार्य भी हमारे कैबिनेट मंत्री जी के द्वारा ही कराया गया

हमारे साथ जितने भी भाजपा के कार्यकर्ता है मैं उनको साथ लेकर चलूंगा और उनके साथ मिलकर अपनी जिम्मेदारी एवं सामाजिक कार्य करता रहूंगा

