
लोकेशन…. लक्सर
संवाददाता.. सोनू कुमार
खबर लक्सर से है लक्सर ट्रक यूनियन पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया है

ट्रक यूनियन अध्यक्ष अरुण चौधरी ने बताया कि हमारी ट्रक यूनियन पर लगभग 35 वर्षों से शिव भक्त कावडियो की सेवा की जा रही है

और उनके लिए खाने-पीने व ठहरने का इंतजाम भी ट्रक यूनियन द्वारा किया जाता है ट्रक यूनियन द्वारा हर बार शिव भक्त कावडियो की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहती है

यूनियन के कोषाध्यक्ष पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग ने बताया कि यूनियन के लोगों द्वारा इस बार भी शिव भक्तों के तमाम तरह के इंतजाम किए हैं

हरिद्वार धर्मनगर से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे शिव भक्त कावड़ियों ने बताया कि लक्सर में ट्रक यूनियन पर हर बार भंडारे का आयोजन किया जाता है और सभी तरह की साफ सफाई व व्यवस्थाएं अच्छी मिलती हैं जिससे शिव भक्त कांवडिया भोजन ग्रहण करके जाते हैं

