




रिपोर्टर पंकज सक्सेना
हल्द्वानी
नगर निगम चुनाव के चलते लगातार सभी वार्डों में प्रचार तेज होता जा रहा है जिसके चलते वार्ड नंबर 17 के निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र बिष्ट ने अपने समर्थक के साथ रैली निकाली भाई राजेंद्र बिष्ट ने गली-गली जाकर जनता से अपील की और अपने पक्ष में

वोट डालने का अनुरोध किया राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि इससे पहले जो भाजपा का पार्षद था उनके द्वारा कोई भी विकास नहीं किया गया राजेंद्र बिष्ट इससे पूर्व में उनकी माता श्री और राजेंद्र सिंह बिष्ट खुद पूर्व में पार्षद रह चुके हैं उन्होंने बताया कि उन्होंने जो काम किए थे इससे पूर्व में रहे पार्षद ने कोई विकास नहीं किया



मेरी माता और मेरे शासनकाल में हीरानगर वार्ड नंबर 17 का पूर्ण विकास हुआ है जो आज जनता मेरे विकास कार्य को देखते हुए मेरे साथ चल रही है और लोगों से अपील कर रही है वहीं पूर्व में रहे भाजपा के पार्षद ने कोई भी विकास नहीं किया आज हीरानगर की सड़कों का बुरा हाल है और गंदगी का नंबर लगा हुआ है



गंदगी का जगह-जगह ढेर लगा हुआ है कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा वार्ड के लोगों के द्वारा पार्षद से शिकायत की गई लेकिन इस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया इसलिए मजबूरन मुझे मैदान में आना पड़ा क्योंकि मैं यहां का पुराना रहने हूं और मेरे दादा परदादा ने हीरानगर की बहुत सेवा की है लेकिन जो हाल इस समय हीरानगर का है वह बहुत दुख देने वाला है क्योंकि पार्षद ने जो हाल बना रखा है और ना ही कभी दौरा करते है ना हीं कभी लोगों की समस्या सुनते हैं इसलिए मुझे मैदान में उतरना पड़ा


