वार्ड नंबर 19 की जनता को हो रहे हैं गंदगी और कूड़े से परेशानी पूर्व पार्षद ने कोई नहीं किया विकास

वार्ड नंबर 19 की जनता को हो रहे हैं गंदगी और कूड़े से परेशानी पूर्व पार्षद ने कोई नहीं किया विकास

रिपोर्टर पंकज सक्सेना

हल्द्वानी

हल्द्वानी में लगातार वार्डों की समस्या को दिखाते हुए वार्ड नंबर 19 में हम पहुंचे जहां वार्ड नंबर 19 में जनता के द्वारा बताया

गया कि इससे पूर्व में रहे पार्षद ने यहां का कोई विकास नहीं किया जगह-जगह गंदगी आडंबर और नालियां पूरी तरह कूड़े से भरी है और वही लोगों का कहना है

कि यहां पर आए दिन चरस पीने वाले खंडहरों में आते रहते हैं मोहल्ले में फैक्ट्री भी चलती है जिसकी गंदगी और बदबू के कारण बहुत परेशानी का सामना स्थानीय लोगों को करना पड़ता है

कई बार पार्षद से कहने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई लगातार गंदगी नालों में भरी रहती हैं वह स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड नंबर 19 में लगातार गंदगी का आडंबर है पार्षद के द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया गया कई बार पार्षद को बताएं भी गया लेकिन पार्षद ने कभी भी एक बार भी आकर वार्ड नंबर 19 में नहीं देखा क्योंकि वार्ड में दो टुकड़े हो गए जिस

वार्ड के पार्षद के पास जाओ वह कहता हमारे पास नहीं है वह दूसरा पार्षद कहता हमारे पास नी है इन दोनों के चक्कर में वार्ड नंबर 19 की स्थिति बहुत ही खराब है कोई भी सफाईकर्मी यहां नहीं आता और गंदगी का नतीजा आप देख सकते हैं